बीए, बीएससी व बीकॉम में ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ

छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल www.jharkhanduniversity.nic.in पर 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By JIYARAM MURMU | June 1, 2025 8:22 PM
feature

मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के छात्र कल्याण अधिष्ठाता के निर्देशानुसार बीए, बीएससी तथा बीकॉम में ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इच्छुक छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल www.jharkhanduniversity.nic.in पर 24 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विषयों के चयन में बहुत ही सावधनी बरतने की आवश्यकता है. मेजर विषय के साथ एक माइनर विषय होगा, जो इंटर या प्लस टू में पढ़े हैं. दूसरा विषय एमडीसी होगा जो इंटर या प्लस टू में नहीं पढ़े हैं, अर्थात् उदाहरण के लिए यदि आर्ट्स से पास किए हैं तो माइनर विषय आर्ट्स से तथा एमडीसी साइंस या कॉमर्स से रखना होगा. जबकि कॉमन एवं कंपलसरी विषय हिन्दी या अंग्रेजी, डिजिटल इंडिया, अंडरस्टैंडिंग इंडिया तथा ईवीएस होगा. विशेष जानकारी के लिए कॉलेज के नामांकन प्रभारी डॉ सोमेन सरकार या कॉलेज स्थित छात्र संसाधन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. प्रथम मेरिट लिस्ट 28 जून को कॉलेज के नोटिस बोर्ड तथा कॉलेज की वेबसाइट www.jjsdegreecollegemjm.com पर देखा जा सकेगा. ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी कॉलेज में जमा कर त्रुटि को सुधार सकते हैं. डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन एक जुलाई से सत्रह जुलाई तक कॉलेज में कराना होगा, ताकि वे अपना नामांकन शुल्क ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version