कुंजविलास के साथ अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन

फतेहपुर. बोहड़ाडंगाल गांव में आयोजित तीन दिवसीय 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन शुक्रवार को कुंजविलास के साथ समापन हुआ.

By JIYARAM MURMU | May 30, 2025 7:46 PM
feature

फतेहपुर. बोहड़ाडंगाल गांव में आयोजित तीन दिवसीय 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन शुक्रवार को कुंजविलास के साथ समापन हुआ. सार्वजनिक काली मंदिर परिसर में सोमवार को गंधादिवस के साथ प्रारंभ हुआ था, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस संकीर्तन में बांकुड़ा निवासी पायल बनर्जी ने पाला कीर्तन गान किया. प्रथम रात्रि में उन्होंने श्री राधा मान भंजन पाला, दूसरी रात्रि में श्री कृष्ण प्रभाष यज्ञ पाला और तीसरी रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की रास लीला की भावुक प्रस्तुति दी. उनके सजीव अभिनय और मधुर गायन ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. शुक्रवार की दोपहर कुंजविलास के तहत भगवान कृष्ण और राधा के पावन मिलन की लीला का मंचन किया. पायल बनर्जी मुखर्जी ने कीर्तन का संचालन किया, जबकि वायेन की भूमिका में भोलानाथ मांझी और संजय कुम्भकार ने ताल वाद्य से कार्यक्रम को जीवंत किया. ग्रामीणों ने मिलकर व्यवस्था संभाली और आगंतुकों के लिए भंडारा आदि की व्यवस्था की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version