मिहिजाम में अखाड़ेबाजों ने रोमांचक कला का किया प्रदर्शन

अखाड़ा समितियों ने अखाड़ा व झांकी निकाली. लोगों ने अपने घरों में महावीरी झंडे लगाकर पूजा-अर्चना की.

By BINAY KUMAR | April 6, 2025 11:15 PM
an image

मिहिजाम. नगर में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर अखाड़ा समितियों ने अखाड़ा व झांकी निकाली. त्योहार के मौके पर लोगों ने अपने घरों में महावीरी झंडे लगाकर पूजा-अर्चना की. मंदिरों में दिनभर पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड उमड़ती रही. रेल फाटक के समीप हनुमान मंदिर तथा कानगोई हनुमान मंदिर में 24 घंटे का अष्टजाम का आयोजन किया गया. संध्या पहर नगर के पांच अखाड़ा समितियों द्वारा अखाड़ा निकाला गया. अखाड़े में अखाड़चियों ने पारम्परिक हथियार, लाठी-डंडा, तलवार, गदा व टयूबलाइट द्वारा रोमांचक कला का प्रदर्शन कर जुलूस निकाला. काफी संख्या में लोग जय श्रीराम के नारे लगाते आगे बढ़ रहे थे. जुलूस में श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण, हनुमान के वेश धरे बालकों की झांकी भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी. नगर के मुख्य अखाड़ा महावीर व्यायामशाला अखाड़ा द्वारा अखाड़ा समिति के सदस्यों व नगर के गणमान्य लोगों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह शीतल पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. अखाड़े के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रत्येक अखाड़े के साथ दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति प्रशासन द्वारा की गयी थी. मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, सीओ अविश्वर मुर्मू, थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, सुरेश राय सहित अन्य शामिल हुए. नारायणपुर में बच्चों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब : नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में रविवार को भक्तिमय माहौल में रामनवमी का त्योहार मनाया गया. इस दौरान बजरंगबली के मंदिरों समेत लोगों ने घर आंगन में हनुमान की पूजा-अर्चना की. भगवा पताका से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. वहीं नारायणपुर बाजार समेत अन्य स्थानों पर अखाड़ा का आयोजन किया गया. अखाड़ा में बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी बढ़-चढ़कर शामिल हुए. नारायणपुर में आयोजित अखाड़ा में बच्चों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए. वहीं विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त देखने को मिली. जगह-जगह पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती थी. पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्रनाथ यादव, थाना प्रभारी मुराद हसन, अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता, बीडीओ मुरली यादव, लगातार क्षेत्र में निगरानी करते रहे हैं. क्षेत्र में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version