डिमजोड़ी गांव में शिविर लगाकर लोगों से लिया गया आवेदन

बिंदापाथर. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत नाला प्रखंड के महुलबोना पंचायत भवन व श्रीपुर पंचायत के डिमजोड़ी गांव में शिविर लगाया गया.

By UMESH KUMAR | June 16, 2025 9:28 PM
feature

प्रतिनिधि, बिंदापाथर. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत नाला प्रखंड के महुलबोना पंचायत भवन व श्रीपुर पंचायत के डिमजोड़ी गांव में शिविर लगाया गया. एससी. एसटी, अल्पसंख्यक व पिछड़े वर्गों के लोगों से आवेदन लिया गया. शिविर में स्वास्थ्य विभाग, कृषि, पीडीएस, पेंशन, मनरेगा, अंचल, बाल विकास, बिजली व जेएसपीएल आदि के स्टॉल लगाए गए थे. एसी पूनम कच्छप व नाला बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने श्रीपुर पंचायत के डीमजोरी व महुलबोना पंचायत भवन परिसर में आयोजित शिविर का जायजा लिया. एसी ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के लिए उसके पंचायत व गांवों में शिविर लगाकर आवेदन लिया जा रहा है. कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया जा रहा है. महुलबोना पंचायत में विभिन्न स्थल में कुल 180 आवेदन पड़े. आधार कार्ड में 34, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड में 13, किसान क्रेडिट कार्ड में 27, सामाजिक सुरक्षा में 8, पीएम विश्वकर्मा में दो, पीएम मातृ वंदना में एक, स्किल सेल टेस्टिंग में 21, कास्ट सर्टिफिकेट में 19, राशन कार्ड 13, डोमिसाइल सर्टिफिकेट 9, मनरेगा में 36 आवेदन पड़े. मौके पर महुलबोना पंचायत की मुखिया सीलावंती सोरेन, समाजसेवी अजय मंडल, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version