कुंडहित. बागडेहरी पुलिस ने कांकड़ासोला में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है. आम जनता से बेहतर सहयोग और समन्वय बनाने के लिए कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कानूनी रूप से भी जागरूक किया जा रहा है. विशेष कर साइबर अपराध, घरेलू महिला हिंसा, तेल पाइप लाइन एवं बच्चा चोरी के अफवाह को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. कहा कि आए दिन गांव मोहल्ले में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को आपस में बैठकर सुलझाना बेहतर होता है. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी थाना प्रभारी से अपनी-आप की जरूरतों के अनुसार सवाल पूछे, जिनका जवाब थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को दिया.
संबंधित खबर
और खबरें