Home झारखण्ड जामताड़ा बजरंग-इलेवन शीतलधरा ने जीता क्रिकेट का फाइनल मैच

बजरंग-इलेवन शीतलधरा ने जीता क्रिकेट का फाइनल मैच

0
बजरंग-इलेवन शीतलधरा ने जीता क्रिकेट का फाइनल मैच

बिंदापाथर. नाला प्रखंड के श्रीपुर पंचायत अंतर्गत चिहूंटिया गांव में रविवार की देर शाम एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीम ने हिस्सा लिया. पहले राउंड का मैच छह-छह ओवर का खेला गया. सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच पांच-पांच ओवर का हुआ. पहला सेमीफाइनल मैच कृष्णा-11 चिहूंटिया बनाम सुयोग-11 बांदो के बीच खेला गया, जिसमें सुयोग-11 बांदो की जीत हुई. दूसरा सेमीफाइनल मैच बजरंग-11 शीतलधरा बनाम विशाल-11 आसनचुंआ के बीच खेला गया, जिसमें बजरंग-11 शीतलधरा की जीत हुई. वहीं फाइनल मैच बजरंग-11 शीतलधरा एवं सुयोग-11 बांदो के बीच खेला गया. इसमें फाइनल बजरंग-11 शीतलधरा ने जीता. कमेंट्री एवं स्कोरर राम चंद्र महतो थे. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मंडल एवं विशिष्ट अतिथि श्रीपुर पंचायत के पंसस बिजली देवी, प्रभास गोरांई आदि थे. मौके पर समाजसेवी राम चंद्र महतो, बबलू महतो, मदन महतो, कमेटी के विवेक महतो, पुरण महतो, दिनेश महतो, मंगल महतो, काजल बाउरी, फुलचंद महतो, शंकर महतो, रवि महतो, बिमल महतो, अमित महतो, कंचन कुमार महतो, प्रफुल्ल्य कुमार महतो मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version