बीडीओ ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा को किया नमन

बिंदापाथर. साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे के मुर्गाबनी मोड़ स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर हूल दिवस मनाया गया.

By JIYARAM MURMU | June 30, 2025 9:36 PM
an image

बिंदापाथर. साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे के मुर्गाबनी मोड़ स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर हूल दिवस मनाया गया. मौके पर फतेहपुर प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू, बीडीओ प्रेम कुमार दास, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार महतो, परेश यादव आदि ने सिदो-कान्हू के मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया. बीडीओ ने कहा कि अमर शहीद सिदो-कान्हू के नेतृत्व में संताल परगना में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन किया गया था. वे अपने प्राणों की आहुति देकर अमर शहीद बने. इस अवसर पर उदलजोड़ी, पांचमोहली, खैरा, मोहनपुर आदि गांवों में भी हूल दिवस मनाया गया. मौके पर प्रकाश महतो, लक्ष्मी कांत टुडू, गिरिधारी मरांडी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version