जामताड़ा. विश्व पर्यावरण दिवस पर करमाटांड़ प्रखंड परिसर में बीडीओ नूपुर कुमारी ने पौधरोपण किया. बीडीओ ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर हर व्यक्ति को दो-दो पौधे लगाना चाहिए तथा उसकी देखरेख की जिम्मा खुद उठानी चाहिए. एक पेड़ ही ऐसा है जो हमारे वातावरण को शुद्ध रखता है. उनसे हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है जो हमारे जीने के लिए बहुत जरूरी है. वहीं वृक्षालय उधम फाउंडेशन दिल्ली के जयदेव मंडल ने पर्यावरण दिवस पर अपने पैतृक आवास सामूपोखर गांव एक मैदान में 400 पौधे लगाये. उनकी देखरेख का भी बीडा उन्होंने उठाया. कहा कि पिछले वर्ष 600 बरगद, पीपल, नीम, सिमर, महुआ पौधा लगाया था. सभी पौधा सुरक्षित हैं. मौके पर पंचायत सेवक कृष्णा मंडल, रंजीत दास, गौरभ कुमार, दिलीप पांडे, चंदन कुमार, अविनाश कुमार आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें