भाजपा ने डॉ एसपी मुखर्जी के बलिदान को किया याद

जामताड़ा. भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | June 23, 2025 9:22 PM
feature

प्रतिनिधि जामताड़ा. भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की अखंडता अक्षुण्ण रखने के लिए अतुलनीय साहस का परिचय दिया. राष्ट्र निर्माण में उनका अमूल्य योगदान हमेशा श्रद्धापूर्वक याद किया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने उन्हें सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का पुरोधा बताते हुए कहा कि डॉ मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाए रखने के लिए आजीवन संघर्ष किया. भाजपा नेता सुनील हांसदा ने डॉ मुखर्जी को भारत की एकता का प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि उनके बलिदान को मोदी सरकार ने धारा 370 को हटाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी है. मौके पर दुबराज मंडल, विनोद मंडल, सुकुमार सरखेल, जिला महामंत्री मितेश शाह, कमलेश मंडल, महेंद्र मंडल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version