स्वतंत्रता दिवस को विजय दिवस के रूप में मनायेगी भाजपा : संजीव अग्रवाल

जामताड़ा. भाजपा की ओर से जिले भर में 10 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा.

By UMESH KUMAR | August 5, 2025 7:47 PM
an image

– भाजपा जिला कार्यालय में कार्यशाला का किया गया आयोजन संवाददाता, जामताड़ा. भाजपा की ओर से जिले भर में 10 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजीव अग्रवाल थे. कहा कि 10 से लेकर 14 अगस्त तक प्रत्येक मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराना सुनिश्चित किया गया है. 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. सभी स्थानों पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस निकालने के साथ-साथ संगोष्ठी भी होगी. जिला प्रभारी निवास मंडल ने कहा कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर गली, मोहल्ले में तिरंगा यात्रा निकाली थी. इस स्वतंत्रता दिवस पर फिर से एक-एक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के घरों में तिरंगा लगने के साथ-साथ तिरंगा यात्रा निकालेंगे. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ तिरंगा यात्रा हर्षोल्लास के साथ आयोजित करेंगे. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकियों को धूल चटाने का काम किया है. इसी कारण इस स्वतंत्रता दिवस को भाजपा विजय दिवस के रूप में मनाएगी. हर गली चौराहे पर भारतीय झंडा लगाया जायेगा. कार्यक्रम के अंत में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर जिला महामंत्री मितेश शाह, कार्यक्रम प्रभारी रंजीत तिवारी, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल, भाजपा नेता माधव महतो, विनोद मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष संतन मिश्रा, जिला मंत्री मोहन शर्मा व सुजाता सिंह, जिला उपाध्यक्ष राम सिंह यादव, महेंद्र मंडल, जिला मीडिया प्रभारी आभा आर्या, प्रदीप राउत आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version