संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा जिले में विभिन्न प्रखंडों में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, अवैध कारोबार और आम लोगों को हो रही परेशानी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिले के हर प्रखंड पर आक्रोश प्रदर्शन करने वाली है. इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने विपक्ष में होने का फर्ज अच्छे तरीके से निभा रही है. आज जिले में आम लोगों को प्रखंड स्तर पर काम करवाने में परेशानी आ रही है. बिना रिश्वत काम नहीं हो रहा और जिस प्रकार बिना राजस्व दिए जिले के संसाधनों का दोहन हो रहा है, इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे. सुमित शरण ने बताया कि राज्य में जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जिस प्रकार प्रखंड स्तरीय कार्यालय में आम जनों की अनदेखी हो रही है और बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता, ऐसी शिकायतें आ रही है तो भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक दल और आम जनों के हितैषी होने के नाते लोगों की आवाज बुलंद करने के लिए जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालयों में प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होते जा रहे हैं. अधिकारी अपने दायित्वों को सही से निभाएं अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के विरोध के लिए तैयार रहें. जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर होना बहुत ही चिंता का विषय है.
संबंधित खबर
और खबरें