कुंडहित. चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत रविवार को कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी, खाजूरी आदि गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड कोऑर्डिनेटर रफीक हुसैन की देखरेख में संबंधित जलसहियाओं ने किशोरियों एवं बालिकाओं को माहवारी एवं स्वच्छता की जानकारी दी. इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से प्रशिक्षित जलसहिया बुलटी चौधरी तथा रत्नारानी सिंह ने अपने-अपने क्षेत्र की किशोरी और बालिकाओं को जानकारी देते हुए बताया कि माहवारी के समय किशोरियों को बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ किशोरियां पहली बार माहवारी होने पर परेशान हो जाती हैं. वह लज्जा से किसी को बता नहीं सकती और एक-दूसरे से इस मसले पर चर्चा नहीं कर पाती. वह अंदर ही अंदर परेशान हो जाती हैं. जल सहियाओं ने किशोरियों को जानकारी देते हुए कहा कि यह माहवारी लज्जा और परेशान होने का नहीं है. उन्होंने कहा कि किशोरियों में माहवारी का आना उनके शरीर में होने वाले परिवर्तन का ही एक भाग है. मौके किशोरी एवं महिलाएं उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें