चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत महिलाओं को दी गयी जानकारी

जिला/प्रखंड स्तर पर महिलाओं एवं किशोरियों में माहवारी के दौरान हाईजीन और स्वच्छता के महत्व से जुड़ी सही ज्ञान देने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

By JIYARAM MURMU | May 29, 2025 7:59 PM
feature

नारायणपुर. नारायणपुर अंचल सभागार में गुरुवार को चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत महिलाओं को माहवारी सुरक्षा को लेकर जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बीडीओ मुरली यादव ने किया. बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड में चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान के तहत 28 मई से 11 जून तक माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिला/प्रखंड स्तर पर महिलाओं एवं किशोरियों में माहवारी के दौरान हाईजीन और स्वच्छता के महत्व से जुड़ी सही ज्ञान देने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिला समन्वयक अनोज कुमार मंडल, एसबीएम जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ‘‘प्रकल्प‘‘ जामताड़ा की ओर से इस अभियान का उद्देश्य माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना, सही जानकारी देना और समाज में सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन लाना है. अभियान की शुरुआत प्रतीकात्मक रूप से रेड डॉट चेलेंज के माध्यम से की गयी, जो माहवारी स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है. कार्यक्रम में 28 मई से 11 जून तक सभी सरकारी कार्यालयों में महिला कर्मियों एवं आगंतुकों के लिए शौचालयों तथा भस्मक अधिष्ठापन का उपयोग करते हुए प्रभावशाली संदेश देकर आयोजित होने वाली तिथिवार गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को माहवारी स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version