मलेरिया उन्मूलन के लिए गांवों में लगेगा कैंप : एमओआइसी

नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में हुई.

By JIYARAM MURMU | May 19, 2025 7:51 PM
feature

नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर मलेरिया उन्मूलन अभियान पर विशेष रूप से चर्चा की गई. एमओआइसी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वर्तमान समय में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चला रहा है, जहां कहीं भी इस बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं, उसे गांव में विशेष कैंप लगाया जाता है. बांसपहाड़ी और कारमोई गांव में नाइट ब्लड सैंपल लेना है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रात में उक्त दोनों गांव जाएगी. रात में लोगों का ब्लड सैंपल लेगी. अगर संक्रमित पाए जाते हैं तो उनका समुचित उपचार होगा. कहा रात में सैंपल लेना है, गांव घर में किसी प्रकार का अफवाह ना फैले. इसके लिए हम सभी को व्यापक स्तर पर प्रचार करना है. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version