पेड़ से टकरायी कार, वाहन चला रहे भागलपुर के रितेश की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

मृतक रितेश भागलपुर जिले के सुल्तानगंज का रहने वाला था. मिहिजाम के कानगोई ससुराल आया था.

By JIYARAM MURMU | July 5, 2025 10:14 PM
an image

मिहिजाम. मिहिजाम में राष्ट्रीय राजमार्ग-419 पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार हुंडई आई-20 (बीआर 01 बीएस 1874) के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर जिला स्थित सुल्तानगंज निवासी रितेश कुमार (39) के रूप में हुई है, जो स्वयं वाहन चला रहे थे. हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अत्यधिक तेज गति में थी और सड़क किनारे शीशम के पेड़ से टकरा गयी. एयरबैग सिस्टम सक्रिय होने के बावजूद रितेश की जान नहीं बचायी जा सकी. कार में रितेश के अलावा मिहिजाम कानगोई निवासी संतोष सिंह और कारू राम सवार थे. दोनों घायल यात्रियों को जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय भंडारी ने बताया कि घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी गयी, लेकिन उसके विलंब से पहुंचने के कारण पुलिस वाहन से घायलों को अस्पताल भेजा गया. कार से रितेश और संतोष को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया गया कि रितेश अपने ससुराल कानगोई, मिहिजाम आए हुए थे. वहीं, घटना के संबंध में यह भी चर्चा है कि कार सवारों ने शराब का सेवन किया हुआ था, जो दुर्घटना का कारण बन सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version