Home झारखण्ड जामताड़ा राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष 16 को आयेंगें जामताड़ा

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष 16 को आयेंगें जामताड़ा

0
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष 16 को आयेंगें जामताड़ा

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के प्रस्तावित जामताड़ा परिभ्रमण को लेकर डीसी कुमुद सहाय ने बैठक की. डीसी ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, उपाध्यक्ष शमशेर आलम, सदस्य बरकत अली व इकरारूल हसन का पाकुड़ व जामताड़ा जिला भ्रमण निर्धारित है. अध्यक्ष व सदस्य 16 एवं 17 अगस्त को जामताड़ा जिला का परिभ्रमण करेंगे. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, ग्रामीण विकास, आपूर्ति, खनन, परिवहन आदि विभागों के अधिकारियों को अद्यतन प्रतिवेदन तैयार रखने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version