मिहिजाम. चित्तरंजन कारखाना के ट्रेन मोटर्स शॉप के बाहर बाइक स्टैंड से एक रेलवे कर्मचारी की बाइक चोरी हो गई. चिरेकाकर्मी सुबीर चक्रवर्ती जब कारखाना शॉप में काम निपटा कर घर जाने के लिए बाहर आये तो स्टैंड से उनकी बाइक गायब थी. सुबीर चक्रवर्ती ने घटना की जानकारी आरपीएफ को दी. आरपीएफ ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. श्रमिक यूनियन के महासचिव राजीव गुप्पा ने इस बारे में कहा कि चित्तरंजन में शॉप के अंदर रेलकर्मी बाइक लेकर नहीं जा सकते हैं. प्रशासन को बाइक स्टैंड किसी संस्था को निगरानी के लिए ठेके पर दे देना चाहिए. मुखिया की बाइक चोरी, शिकायत दर्ज बिंदापाथर. फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत के मुखिया राजीव हांसदा की बाइक चोरी हो गयी है. डुमरिया पंचायत के डाड़पूजा गांव में राजीव हांसदा ने जेएच 21ई 5354 नंबर की बाइक खड़ी की थी. घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है. राजीव हांसदा ने घटना की सूचना बिंदापाथर थाने को दी. पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
संबंधित खबर
और खबरें