मिहिजाम. अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में मनाया गया. इसमें नगर परिषद के कर्मियों ने भी भाग लिया. नगर के पीबी रोड के हाईस्कूल मैदान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में एनएसएस वोलेंटियर, नगर परिषद कर्मी व आसपास के लोग भी शामिल हुए. जागरुकता कार्यक्रम में नशापान नहीं करने व समाज को जागरूक करने की शपथ छात्रों ने ली. प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने छात्रों को नशे से होने वाले वाले नुकसान के प्रति सचेत किया. कहा कि स्वयं को नशे से पूरी तरह दूर रखें और अपने परिचितों को भी इस संबंध में जानकारी दें. मौके पर नगर परिषद प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि नशा एक धीमा जहर है जो ने केवल शारीरिक दुर्बलता को जन्म देता है, बल्कि आर्थिक नुकसान के साथ-साथ पारिवारिक प्रतिष्ठा को भी नष्ट करता है. कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत यादव व देवकी पंजियारा ने कहा कि नशापान एक सामाजिक बुराई है. इसे रोकने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रयास किये जा रहे हैं. मौके पर छात्रों ने स्लोगन व नारों से लोगों को नशापान के नुकसान के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम में छात्रा अंशु कुमारी, जसप्रीत कौर, चंद्रशेखर कुमार, नेहा बाउरी, श्रेया कुमारी आदि थी.
संबंधित खबर
और खबरें