विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से करें पूर्ण : डीडीसी

जामताड़ा. डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | May 30, 2025 8:47 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई. आगामी योजनाओं के चयन एवं विकास कार्यों की समीक्षा हुई. डीडीसी ने गैर तकनीकी विभागों में आइटीडीए, कल्याण, विकास शाखा, शिक्षा, भूमि संरक्षण, कृषि, मत्स्य, नगर परिषद मिहिजाम एवं नगर पंचायत, जामताड़ा, लघु सिंचाई, सिंचाई, विद्युत आपूर्ति, पथ, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचइडी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, एनआरइपी अंतर्गत संचालित कार्यों/विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति लाने व योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने आधिकारियों संग आगामी विकास योजनाओं के चयन को लेकर विमर्श किया. मौके पर डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, प्रभारी डीडब्ल्यूओ अविश्वर मुर्मू, जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन, भूमि संरक्षण पदाधिकारी रिजवान अंसारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version