मनरेगा की पुरानी योजनाओं को पूर्ण कर करें बंद : बीडीओ

कुंडहित. प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा हुई.

By JIYARAM MURMU | July 9, 2025 9:19 PM
an image

कुंडहित. प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वां वित्त आयोग तथा पेंशन योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. बीडीओ ने निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत लंबित और पुरानी योजनाओं को पूर्ण कर बंद किया जाए. कार्यस्थलों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. बिरसा मुंडा आम की बागवानी योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को स्वीकृत कर लाभुकों को जॉब कार्ड चालू कराने का निर्देश भी दिया. बीडीओ ने कहा कि सभी योजनाओं को विभागीय मापदंडों के अनुसार समय पर पूरा किया जाए. बैठक में सहायक अभियंता, प्रखंड प्रमुख लिपिक, सभी कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक, रोजगार सेवक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version