प्रतिनिधि, मिहिजाम. रूपनारायणपुर बिजली विभाग कार्यालय के सामने ठेका मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय टीएमसी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद विरोध समाप्त हो गया. बताया कि रूपनारायणपुर स्थित बिजली कार्यालय की ओर से ठेका कम्पनी सुदेषना इंटरप्राइज को कार्यमुक्त कर दिया था. इस कंपनी के अधीन 2024 से 9 स्थानीय लोग काम कर रहे थे, लेकिन विभाग के द्वारा इस बीच रानीगंज की कम्पनी महादेव इंटरप्राइज से अनुबंध कर लिया गया. नयी कम्पनी ने एक अगस्त से अपनी सेवाएं देना आरंभ कर दिया, लेकिन पुराने श्रमिकों को नये ठेकेदार ने काम पर नहीं रखा और इसका विरोध शुरू हो गया. कर्मचारियों का कहना था कि पिछले 10 वर्षों से काम कर रहे हैं. अचानक काम से हटा दिया गया. इस मामले मेें टीएमसी सलानपुर प्रखंड उपाध्यक्ष भोला सिंह ने विधायक को जानकारी देकर जरूरी कदम उठाने की मांग की. तय किया गया कि 4 अगस्त को नये ठेका कम्पनी से बातचीत कर समस्या का समाधान किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें