बिजली बिल में किया सुधार, 1 लाख 22 हजार के बिल को सुधार कर किया 10 हजार

जनता दरबार में बिजली बिल में सुधार की मांग को लेकर पहुंचे फरियादी की शिकायत पर डीसी ने त्वरित कार्रवाई की.

By UMESH KUMAR | June 24, 2025 7:55 PM
feature

जामताड़ा. कहते हैं कि जब अधिकारी संवेदनशील हो… तो लोगों की समस्या का यूं ही समाधान होने लगता है. ऐसा ही वाकया मंगलवार को समाहरणालय में उपायुक्त कार्यालय के सभागार प्रकोष्ठ में जनता दरबार में देखने को मिला. जहां जिले के पाकडीह निवासी साबिर अंसारी ने जनता दरबार में डीसी रवि आनंद के समक्ष बिजली बिल को लेकर अपनी समस्या रखी. साबिर ने बताया कि उसके पास प्रतिमाह बिजली बिल आता है एवं भुगतान भी करते हैं. माह मार्च 2025 में अचानक से उनका बिजली बिल 1 लाख 22 हजार रुपये आ गया. ज्यादा बिजली बिल आने पर उनके द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से बिल सुधार के लिए कई बार गुहार लगायी गयी, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे वे काफी मानसिक तनाव में था. इसके बाद उसे जनता दरबार की जानकारी मिली, वे अपनी फरियाद लेकर डीसी के समक्ष पहुंचे. डीसी ने उनकी शिकायत को सुना एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 1 लाख 22 हजार के बिजली बिल को सुधार कर 10 हजार रुपये करवा दिया गया. बिजली बिल सुधार होने पर फरियादी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए डीसी एवं झारखंड सरकार को धन्यवाद दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version