माले ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा 23 सूत्री मांगों का ज्ञापन

नेताओं ने कहा कि सरकारों को आम जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं रह गया है. सरकार और सरकारी तंत्र से जुड़े लोग अपनी जेब में भरने में मशगूल हैं और जनता बदहाल है.

By JIYARAM MURMU | June 24, 2025 9:18 PM
an image

कुंडहित. भाकपा माले की ओर से कुंडहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना प्रदर्शन के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जल, जंगल, जमीन, भ्रष्टाचार, मनरेगा, बटाईदारी किसानों की दुर्दशा, घर जमाई, हड़पी जमीन आदि से संबंधित 23 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. वहीं पुराना बैंक मोड़ से रैली निकाली. प्रखंड कार्यालय पहुंचने के बाद रैली धरना सभा में तब्दील हो गयी. धरना सभा को पार्टी के जिला सचिव सुनील राणा और अंचल सचिव सोमलाल मिर्धा सहित कई नेताओं ने संबोधित करते हुए हेमंत सरकार और मोदी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर आड़े हाथों लिया. नेताओं ने कहा कि सरकारों को आम जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं रह गया है. सरकार और सरकारी तंत्र से जुड़े लोग अपनी जेब में भरने में मशगूल हैं और जनता बदहाल है. कहा कि पार्टी द्वारा लगातार जनमुद्दों को लेकर आंदोलन किया जाता रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा. धरना के उपरांत पार्टी नेताओं के शिष्टमंडल द्वारा स्थानीय प्रशासन को 23 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा, आशा मिर्धा, ममता राणा, नरेंद्र हांसदा, धीरेन टुडू, मनेश्वर सोरेन, सुशील मोहली, दक्षिणेश्वर घोष, सर्वेश्वर टुडू आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version