कलवर्ट में आयी दरार, हादसे का बढ़ा खतरा

फतेहपुर. प्रखंड मुख्यालय से खजुरिया गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बजरंगबली मंदिर से खिजुरिया तक कलवर्ट (पुलिया) में दरारें आ गयी है.

By JIYARAM MURMU | April 18, 2025 8:53 PM
an image

फतेहपुर. प्रखंड मुख्यालय से खजुरिया गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बजरंगबली मंदिर से खिजुरिया तक कलवर्ट (पुलिया) में दरारें आ गयी है. इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. यह कलवर्ट सड़क के बीचो बीच स्थित है. समय के साथ हालत जर्जर हो रही है. इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में राहगीर, दोपहिया वाहन तथा छोटे वाहन गुजरते हैं. दिन में तो किसी तरह से लोग सावधानी बरतते हुए निकल जाते हैं, लेकिन रात्रि में अनजान राहगीर या वाहन चालक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. ग्रामीण विकास कुमार, श्यामलाल, अनूप कुमार आदि ने बताया कि कई बार लोग इस दरार की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे हैं. विशेषकर बरसात के समय पानी भरने के कारण दरारें दिखाई नहीं देती जिससे जोखिम और बढ़ जाता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि इस स्थान पर खराब कलवर्ट की मरम्मत शीघ्र कराई जाए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version