युवक का अपहरण कर ले गये बदमाश, पुलिस दबिश पर छोड़ा

युवक का अपहरण कर ले गये बदमाश, पुलिस दबिश पर छोड़ा

By JIYARAM MURMU | July 15, 2025 8:08 PM
an image

प्रतिनिधि, बिंदापाथर. थाना क्षेत्र के खैरा गांव में सोमवार की देर रात युवक जमाल अंसारी का अपहरण कर लिया गया. चारपहिया वाहन पर सवार चार लोगों ने उसे जबरन अपने वाहन में बैठा लिया और मौके से फरार हो गये. परिजनों द्वारा घटना की सूचना बिंदापाथर थाना को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चारों ओर घेराबंदी शुरू की. पुलिस दबाव के चलते अपहरणकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के खैरासोल थाना क्षेत्र स्थित एक चाय दुकान के पास जमाल अंसारी को उतार दिया और वाहन लेकर फरार हो गये. सोमवार रात करीब दो बजे बिंदापाथर पुलिस ने जमाल अंसारी को खैरासोल से सुरक्षित बरामद कर थाना लाया. घटना के संबंध में मंगलवार को पीड़ित के पिता गयासुद्दीन अंसारी ने बिंदापाथर थाना में आवेदन दिया, जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 52/2025 दर्ज की गयी है. इसमें चार अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है. गयासुद्दीन अंसारी के अनुसार, जमाल अंसारी सोमवार देर शाम गांव के ही एक फर्नीचर दुकान के सामने खड़ा था, जब एक चारपहिया वाहन आकर रुका. वाहन से तीन लोग उतरे और स्वयं को बंगाल पुलिस का सदस्य बताते हुए जमाल को अपने साथ थाना चलने के लिए कहा. इसके बाद उसे जबरन वाहन में बैठाकर ले गए. घटना की सूचना मिलते ही बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन शुरू की गयी. नाला व कुंडहित थाना की पुलिस ने भी विभिन्न मार्गों पर घेराबंदी की. जमाल अंसारी ने बताया कि अपहरण के दौरान उसके साथ मारपीट भी की गयी. वाहन खैरा से होते हुए नाला, घोलजोड़ होते हुए बंगाल सीमा में प्रवेश कर गया. खैरासोल के पास बदमाशों ने उसके पास से छह हजार रुपये ले लिये. इस दौरान बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके पिता को फोन कर दो लाख रुपये फिरौती की मांग भी की. अब इस मामले में पुलिस हर बिंदुओं पर जांच में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version