नाला. जिले के प्रसिद्ध शिवालय देवलेश्वर मंदिर, मोहजोड़ी पहाड़गोड़ा स्थित शिव मंदिर, नाला के कर्दमेश्वर मंदिर, महेशमुंडा स्थित शिव मंदिर में अंतिम सोमवारी पर पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मालूम हो कि यह बंगाल सीमा से सटे रहने के कारण देवालयों में श्रावणी मेला उत्सव का आयोजन होता है. कांवरियों का जत्था सुबह होते ही बोल बम, जय बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंचे. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा के दरबार में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और नमन किया. मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कतारबद्ध पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गयी. श्रद्धालुओं ने बाबा देवलेश्वर का जलाभिषेक करने के बाद विभिन्न देव देवियों की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी. श्रद्धालु महेशमुंडा स्थित अजय नदी से कांवर में जल भरकर मंदिर पहुंचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें