सीआरपीएफ के डीआइजी ने हिंदुस्तान केबल्स फैक्ट्री का किया निरीक्षण

मिहिजाम. आठ साल से बंद पड़ी रूपनाराणपुर स्थित हिंदुस्तान केबल्स फैक्ट्री का सीआरपीएफ डीआइजी नदीम अहमद अंसारी ने निरीक्षण किया.

By JIYARAM MURMU | May 7, 2025 9:15 PM
feature

मिहिजाम. आठ साल से बंद पड़ी रूपनाराणपुर स्थित हिंदुस्तान केबल्स फैक्ट्री का सीआरपीएफ डीआइजी नदीम अहमद अंसारी ने निरीक्षण किया. हिंदुस्तान केबल्स में दूरसंचार के तार बनाए जाते थे. वर्ष 2017 में केंद्र सरकार ने इसे बंद घोषित कर दिया था. अधिकारियों के निरीक्षण से यह कयास लगाया जा रहा है कि कारखाना व इसके खाली पड़ी जमीनों का अधिग्रहण कर कोई औद्योगिक संयंत्र या सशस्त्र बल से संबंधित कोई उपक्रम स्थापित हो सकता है. हिंदुस्तान केबल्स के पास 947 एकड़ जमीन है. इनमें से 550 एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है. कुछ स्थानों पर लोगों ने अतिक्रमण कर दुकान मकान भी बना लिये हैं. निरीक्षण दल ने कारखाना परिसर के अलावा बाजार व आवासीय क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. लोगों का कहना है कि पूर्व में भी इस प्रकार के निरीक्षण होते रहे हैं, लेकिन इस पर कोई विशेष पहल अभी तक नहीं हुई है. हिंदुस्तान केबल्स के बंद हो जाने पर इस इलाके की रौनक गायब हो गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version