मुरलीपहाड़ी. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेयडीह लखनपुर के बीच जोरिया के पास माल लोड एक पिकअप वैन पलट गई. इस घटना में वाहन चालक व आम लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार जेएच 01 जीबी 9785 नंबर की पिकअप वैन रांची से सोलर जलमीनार की सामग्री लेकर जामताड़ा के फतेहपुर जा रही थी. इसी क्रम में जोरिया के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप वैन हाइवे किनारे पलट गयी. सारा सामान बिखर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की.
संबंधित खबर
और खबरें