प्रतिनिधि, नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में मनरेगा और अबुआ आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि जिला की ओर से बागवानी योजना में जो लक्ष्य दिया गया था, उस पर काम करना शुरू कर दिया गया है. इस योजना का बेहतर रूप से संचालन हो, इसके लिए मनरेगा पदाधिकारी और कर्मचारी नियमित रूप से निरीक्षण करें. गड्ढे की खुदाई से लेकर पौधे के लग जाने तक विशेष रूप से निगरानी करनी है. इस योजना में काम करने वाले मजदूरों का नियमित रूप से भुगतान हो इस पर भी ध्यान रखना है. योजना का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही एमआर निर्गत करना है. बीडीओ ने कहा कि जिन्हें अबुआ आवास निर्माण के लिए राशि मिल गयी है, वह आवास निर्माण का काम करे इस पर ध्यान रखना है. इस योजना में मनरेगा मद से मजदूरी भुगतान होना है. उसके लिए एमआर निर्गत करना है. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा और करुणा कुमारी, एइ कुमार अनुराग, जेइ अमित कुमार, कैलाश कुमार, सुमन पंडित, जितेंद्र टुडू, राहुल कुमार सिन्हा, रवि उरांव समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें