संवाददाता, जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बयान जारी कर भारत सरकार से आग्रह किया है कि झारखंड आंदोलन के महानायक, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को “भारत रत्न ” से सम्मानित किया जाए. कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि आंदोलनकारी, एक जननायक और करोड़ों आदिवासियों के अधिकारों की आवाज रहे हैं. उनका जीवन जल, जंगल और जमीन की लड़ाई के लिए समर्पित रहा है. मंत्री ने कहा कि झारखंड आंदोलन के स्तंभ गुरुजी ने वर्षों तक संघर्ष कर झारखंड राज्य की मांग को देशव्यापी मुद्दा बनाया. अलग राज्य की नींव रखी. झामुमो के संस्थापक के रूप में उन्होंने सामाजिक न्याय, समता और स्वाभिमान की राजनीति को दिशा दी है. दिशोम गुरु को भारत रत्न देना न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूरे देश के आदिवासी समाज के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
संबंधित खबर
और खबरें