अंडर एज बच्चों को चलाने के लिए न दें बाइक : थाना प्रभारी

नारायणपुर. मंझलाडीह गांव स्थित सामुदायिक पुस्तकालय भवन में शनिवार को थाना प्रभारी मुराद हसन के नेतृत्व में कम्युनिटी आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | April 12, 2025 10:44 PM
an image

नारायणपुर. देवलबाड़ी पंचायत अंतर्गत मंझलाडीह गांव स्थित सामुदायिक पुस्तकालय भवन में शनिवार को थाना प्रभारी मुराद हसन के नेतृत्व में कम्युनिटी आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों, बुजूर्गों, महिलाओं एवं युवाओं से थाना प्रभारी मुराद हसन ने कहा किसी भी प्रकार का नशा मनुष्य को बर्बाद कर देता है. नशा के कारण है कई बार बसा बसाया घर उजाड़ जाता है. डायन बिसाही कह किसी को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए. यह अंधविश्वास है और सामाजिक बुराई के अंतर्गत आता है. डायन कोई चीज होती ही नहीं है. अभिभावक अंदर एज के बच्चों को बाइक चलाने के लिए नहीं दें. सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें. पुलिस से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए हेलमेट पहनें और स्पीड में बाइक का परिचालन नहीं करें. बाल शोषण, महिला उत्पीड़न सामाजिक बुराई के साथ-साथ कानूनी अपराध है. इसमें सजा का भी प्रावधान है. साइबर अपराध के दलदल में कई युवा फंस जा रहे हैं जो चिंता का विषय है. पढ़ाई लिखाई करनी चाहिए. मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version