सोशल मीडिया से फैलने वाले अफवाह पर ध्यान नहीं दें : एसडीपीओ

एसडीपीओ ने कहा कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलने वाले किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. ऐसा होने पर पुलिस को अविलंब सूचित करें.

By JIYARAM MURMU | July 1, 2025 9:34 PM
an image

मिहिजाम. मुहर्रम को लेकर मिहिजाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ आनंद विकास लागुरी ने की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलने वाले किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. ऐसा होने पर पुलिस को अविलंब सूचित करें. कहा कि सीसीटीवी कैमरे से अखाड़े की निगरानी होगी. साथ ही इस मौके पर पर्याप्त पुलिस बलों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया जायेगा. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने कहा कि अखाड़ा के अवसर पर मुख्य मार्ग व कर्बला में रोशनी के प्रबंध के लिए नगर परिषद मिहिजाम को सूचित किया जायेगा. उन्होंने सभी अखाड़ा कमेटियों के प्रमुख सदस्यों को पहचान के लिए बैच उपलब्ध कराने की बात कही. कहा कि अखाड़ा के दरम्यान अखाड़ा समिति के प्रमुख सदस्य जुलूस पर नजर रखें, ताकि किसी प्रकार के अप्रिय घटना सामने नहीं आ सके. बैठक मे सदस्यों ने इमामबाड़ा के निकट स्टोन डस्ट गिराने की मांग रखी थी. इसके लिए नगर परिषद को सूचित करने की जानकारी दी गयी. बैठक में अखाड़ा प्रदर्शन के दौरान मुख्य मार्ग पर आवश्यक वाहनो के छोड़ अन्य वाहनों के आवागमन पर रोक रखने की मांग की गयी. मिहिजाम नगर में पांच स्थानों से अखाड़ा जुलूस निकाला जायेगा. इसके अलावा ग्रामीण इलाके में भी मुर्हरम के अवसर पर ताजिये के साथ जुलूस का आयोजन होगा. बैठक में पुलिस निरीक्षक राजेश मंडल, प्रो कैलाश प्रसाद साव, सुरेश राय, बालमुकुंद रविदास, दिनेश यादव, दानिश रहमान, लालटू यादव, दाउद अंसारी, अमिता टुडू, विष्णु देव मुर्मू सहित कई सदस्य शामिल हुए थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version