नाला. बकरीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर मंगलवार को नाला थाना परिसर में एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सीओ कय्यूम अंसारी, पुलिस इंस्पेक्टर राजीव सिंह, थाना प्रभारी राजीव कुमार उपस्थित थे. बकरीद पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने संबंधी चर्चा की गई. अधिकारियों ने कहा कि इस पर्व के दौरान अगर किसी प्रकार शांति भंग होने की संभावना हो तो इसकी सूचना समय पर दें, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे. वहीं अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा. एसडीपीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर बिना जांचे-परखे किसी प्रकार का पोस्ट नहीं करें. थाना प्रभारी ने सभी से पूर्व की भांति शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. मौके पर उप प्रमुख समर माजी, मो सलीम जहांगीर, गुलशन अली, असगर अली, जनार्दन भंडारी, शिबू सिंह, शेख मुस्ताक, सुनील राय, एसआइ हेमकांत ठाकुर, सुरेश दुबे आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें