डॉक्टर ने अपने चैंबर से पुलिसकर्मी को खदेड़ा, वीडियो हो रहा वायरल

जामताड़ा. सदर अस्पताल में सोमवार को पुलिसकर्मी की पिटाई करते एक चिकित्सक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By UMESH KUMAR | June 2, 2025 7:43 PM
an image

– मरीज के साथ दो लोगों के ओपीडी में घुसने पर भड़के चिकित्सक संवाददाता, जामताड़ा. सदर अस्पताल में सोमवार को पुलिसकर्मी की पिटाई करते एक चिकित्सक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सोमवार की सुबह ओपीडी में डॉ दिलीप मरीज को देख रहे थे. इसी बीच एक पुलिसकर्मी एक बच्चे को लेकर सीधा चैंबर में घुस गया. वीडियो में डाॅ दिलीप नाराज नजर होकर पुलिसकर्मी को डांटते हुए बाहर इंतजार करने को बाेल रहे हैं, पर पुलिसकर्मी मानने के तैयार नहीं थे. बच्चे को देखने की जिद करने लगे और वीडियो भी बनाने लगा. इससे नाराज होकर डॉ दिलीप अपने आपे से बाहर होकर पुलिसकर्मी पर हाथ छोड़ दिया. साथ ही खदेड़ते हुए चैंबर से बाहर निकाल दिया. इस दौरान अस्पताल में हड़कंप मच गया. अचानक इस तरह की गतिविधि देखते हुए मरीज सब इधर-उधर भागने लगे. पुलिसकर्मी का कहना था कि उसका बच्चा सीरियस है. एक बार देख लीजिए और फिर हम चले जाएंगे. पुलिसकर्मी का बच्चा पेट दर्द से परेशान था. उसे दिखाने के लिए सदर अस्पताल लाया था. डॉ दिलीप ने उनकी एक नहीं सुनी और दो लोगों क्यों धुस आए यह कहते हुए खड़े हो गए और पर्ची भी छीन लिया और बच्चे का इलाज भी नहीं किया. पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाना शुरू किया तो मार कर भगा दिया. बाद में पुलिस कर्मी ने एक निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज कराया. पुलिसकर्मी का कहना था कि बच्चा मेरा सीरियस था. इसीलिए हम दो लोग उनके चैंबर में घुसे थे. इस पर डाॅक्टर गुस्सा गए और हाथ छोड़ दिया. वहीं डाॅ दिलीप ने बताया कि वह नियमपूर्वक मरीजों को देख रहे थे. अचानक पुलिसकर्मी घुस आए और मरीज को दिखने का दबाव बनाने लगे. प्रभात खबर वायर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. क्या कहते हें अस्पताल उपाधीक्षक – चिकित्सक अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए ही होते हैं. अगर वह ऐसा व्यवहार करने लगे तो गलत है. अभी तक इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत आने पर जांच कर दोषी पाए जाने पर चिकित्सक पर कार्रवाई के लिए आगे लिखेंगे. वहीं मरीजों से भी आग्रह है कि वह थोड़ा सब्र रखें. यह अस्पताल आपका ही है. -डाॅ आलोक विश्वकर्मा, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, जामताड़ा

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version