मुरलीपहाड़ी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी सोमवार को मुरलीपहाड़ी चौक पर पहुँचे. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंत्री यहां काफी देर तक रुके और जनता से सीधे संवाद किया. उन्होंने एक-एक व्यक्ति की समस्याएं गंभीरता से सुनी. कई लोगों की समस्याओं काे मौके पर ही समाधान कर दिया गया. मंत्री ने कहा कि जनता की सेवा करने आये हैं. जनता के हर सुख दुख में साथ रहता हूं. आम जनता की सेवा ही सर्वोपरी है. मंत्री ने कहा क्षेत्र में विकास ही विकास दिख रहा है. पूर्व की सरकार ने राज्य को 18 साल लूटने का काम किया, लेकिन महागठबंधन की सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे राज्य का विकास कर रही है. मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें