कुंडहित. सियारसुली आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर आमसभा हुई. अध्यक्षता बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ जमाले राजा ने की. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को चयन प्रक्रिया के बारे में सरकारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी. आमसभा में सेविका पद के लिए मोउ मंडल, पुतुल माजी, दुर्गा मंडल, बेबी मंडल, सोनाली मंडल, मिठू माजी ने अपनी दावेदारी पेश की. उच्चतम शैक्षणिक अंक के आधार पर दुर्गा मंडल को सेविका पद के लिए चयन किया गया. मौके पर मुखिया दुलु सिंह टुडू, शिक्षक प्रदीप रंजन, पर्यवेक्षिका लता किरण किस्कू, सबीना हेंब्रम, प्रभारी सेविका लखी हांसदा मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें