हाई वोल्टेज जर्जर तार से ग्रामीण परेशान

बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान हो रहे परिवार वालों ने कई बार बिजली कर्मियों व अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी छत से तार हटाना विभाग ने जरूरी नहीं समझा.

By JIYARAM MURMU | May 15, 2025 6:56 PM
an image

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय के कोरीडीह गांव में कई परिवार हाई वोल्टेज जर्जर तार से परेशान हैं. बिजली विभाग की लापरवाही और हाई वोल्टेज जर्जर तारों से परेशान हो रहे परिवार वालों ने इस विषय पर कई बार बिजली कर्मियों एवं विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी छत से तार हटाना विभाग ने जरूरी नहीं समझा. ग्रामीण गुलाम अंसारी, सनाउल मियां, अजरुद्दीन अंसारी आदि ने बताया कि उनके घर की छत के ऊपर से गुजरा हाई वोल्टेज बिजली तार छत से महज 4 फीट की दूरी पर है. इस कारण ना वे लोग छत का उपयोग कर पा रहे हैं और ना घर पर आराम से रह पाते हैं. कहा कि आंधी पानी के समय अक्सर तार आपस में लड़ जाता है और तार से आग का अंगारा फेंकने लगता है. इससे बच्चे एवं महिलाएं भयभीत हैं. कहा कि पास में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भी है. विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष अजहरुद्दीन अंसारी का कहना है कि स्कूल के सामने मैदान के ऊपर से गुजरा हाई वोल्टेज बिजली का तार बगैर कवर के कम ऊंचाई पर है. यहां स्कूल के समय में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इससे सिर्फ गांव के लोग ही नहीं बल्कि स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे भी सदमे में हैं. इस कारण हमेशा डर बना रहता है. ग्रामीणों ने हाई वोल्टेज बिजली तार हटाकर दूसरे छोर से ले जाने की बिजली विभाग से मांग कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version