कृषि यंत्र से खेती की आधुनिक तकनीक की दी गयी जानकारी संवाददाता, जामताड़ा बेना स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में विशेष कृषक प्रशिक्षण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को दी जा रही 20वीं किस्त का सीधा प्रसारण दिखाया गया. इसमें कुल 150 किसानों ने भाग लिया. कृषि विज्ञान केंद्र की वरीय वैज्ञानिक डॉ सुप्रिया सिंह ने किसानों को मोटे अनाज की खेती के बारे में जानकारी दी. वैज्ञानिक डॉ प्रमोद कुमार ने किसानों को कृषि यंत्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार एवं डिप्टी परियोजना निदेशक संजय ने किसानों को कृषि विभाग के विभिन्न योजना के बारे में जानकारी दी. बताया कि मोटे अनाज की खेती करने पर सरकार प्रोत्साहन राशि दे रही हैं. यह प्रति एकड़ तीन हजार और अधिकतम पांच एकड़ तक दी जासेगी.
संबंधित खबर
और खबरें