नारायणपुर. दुखनाटांड़ गांव में जमीन विवाद को लेकर 30 मई को हुई मारपीट में लगोरी मुर्मू ने स्थानीय थाने में शिकायत की है. इसमें गांव के अफीसर सोरेन, बाबूसर सोरेन, परिमल सोरेन, जयप्रकाश सोरेन सहित कुल दस लोगों पर मारपीट करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है. इस बाबत थाना कांड संख्या 61/2025 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. महिला ने शिकायत में बताया है कि अपनी जमीन पर पीएम आवास निर्माण के लिए बुनियाद की खुदाई कर रही थी, तभी आरोपितों ने एक मत होकर मारपीट कर घायल कर दिया. हालांकि दो दिन पूर्व पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए चार लोगों को थाना बुलाया था. पुलिस का कहना है कि जिस वक्त लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था उस वक्त शिकायत नहीं मिली थी. समाज के बुद्धिजीवियों ने पंचायती कर मामला सुलझा लेने की बात कही थी. परंतु जब दो दिनों में मामला नहीं सुलझा तब शिकायत दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए पहल की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें