Home झारखण्ड जामताड़ा घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर हुई राख

घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर हुई राख

0
घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर हुई राख

प्रतिनिधि, नारायणपुर: नारायणपुर प्रखंड के पबिया (महतो टोला) में शनिवार दोपहर को भीषण आग लग गई, जिसमें महादेव महतो का घर और उनका जरूरी सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवतः किसी बच्चे ने खेल-खेल में आग लगाई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन गांव में दमकल सेवा न होने के कारण उन्होंने कुएं और हैंडपंप से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की. जामताड़ा से दमकल वाहन को सूचना दी गई, लेकिन वह देर से पहुंचा और तब तक आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन सब कुछ जल चुका था. ग्रामीणों ने प्रशासन से पबिया में स्थायी दमकल केंद्र बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में समय पर सहायता मिल सके. उनका कहना है कि पिछले घटनाओं के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया. पीड़ित परिवार को मुआवजा और स्थानीय स्तर पर दमकल वाहन की व्यवस्था की मांग की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version