– गिरोह के एक सदस्य पुलिस को दे रहा था चुनौती, 7 साल से था फरार : एसपी संवाददाता, जामताड़ा. साइबर अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 7 वर्षों से साइबर ठगी करने वाले हाईटेक साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार को साइबर अपराध थाना में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि जिस गिरोह को पकड़ा है उनके काम करने का तरीका बहुत ही हाईटेक है. बताया कि बगैर किसी प्रकार का ओटीपी के ही लोगों के खाता से पैसे उड़ाने वाले इन साइबर अपराधियों की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. बताया कि गिरफ्तार किए गए यह अपराधी पुलिस को चैलेंज कर रहे थे, कि उनकी जो कार्य प्रणाली है उसमें इन्हें कोई पकड़ नहीं सकता है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पांचों साइबर अपराधी दो अलग-अलग गिरोह के सदस्य हैं. पकड़े गए आरोपियों में से मिहिजाम के गुणधर गोराई, नारायणपुर के सागर दास, करमाटांड़ के नुनु गोराई, जामताड़ा के बबलू दास व बिंदापाथर के अजय गोराई शामिल हैं. अच्छी बंगला भाषा बोलने के कारण इनका मुख्य कार्यक्षेत्र पश्चिम बंगाल रहा है और इसके अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों को भी शिकार बन चुके हैं. बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गयी थी. इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से 14 एंड्रायड मोबाइल फोन, 18 फर्जी सिम कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है. क्योंकि इनके माध्यम से अभी उनके गुरुओं को पकड़ना है जो अन्यत्र कहीं छुपे बैठे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें