नारायणपुर. थाना क्षेत्र के भैयाडीह गांव में दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए. घटना बुधवार देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार नारोडीह गांव के नाजमूल अंसारी और इमरान अंसारी, जबकि दूसरे बाइक पर कोरीडीह निवासी मेहरून अंसारी, मनकडीहा निवासी मुबारक अंसारी एवं बुधुडीह निवासी जगदीश दास की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें