एसी, डीडब्ल्यूओ पहुंचे छात्रा के स्कूल, शिक्षकों व कर्मियों से की पूछताछ अधिकारियों के पहुंचते ही अभिभावक बच्चियों को घर ले जाने पर अड़े प्रतिनिधि, कुंडहित नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में सोमवार को एसी पूनम कच्छप, डीडब्ल्यूओ अविश्वर मुर्मू छात्रा के स्कूल पहुंचे. स्कूल के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के साथ-साथ छात्राओं से मिलकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. हालांकि जांच-पड़ताल के दौरान क्या सामने आया इस बारे में अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी नहीं बताया. अधिकारियों ने बताया कि जांच-पड़ताल के दौरान जो भी तथ्य सामने आए हैं उसे उपायुक्त के समक्ष रखा जायेगा. जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों के सामने ही बड़ी संख्या में अभिभावक भी स्कूल पहुंचे थे. अभिभावक अपनी-अपनी बच्चियों को अपने साथ घर ले जाने की जिद करने लगे. हालांकि अधिकारियों ने अभिभावकों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया. इस दौरान अभिभावकों ने पूरे स्कूल में सीसीटीवी लगाने, पुरुष शिक्षक से लेकर शिक्षकेतर कर्मियों को हटाकर उनके स्थान पर महिला कर्मियों को बहाल करने की मांग की. अभिभावकों के इस मांग पर अधिकारियों ने उपायुक्त से बातचीत कर हर संभव उपाय करने का आश्वासन दिया. रविवार को एक नाबालिग छात्रा द्वारा हेडमास्टर के विरुद्ध दुष्कर्म मामला सामने आने के बाद सोमवार को भी विद्यालय परिसर में पूरे दिनभर गहमा-गहमी रही. इस दौरान बीडीओ जमाले राजा, सीओ सीताराम महतो भी मौजूद थे. आरोपी प्रधानाध्यापक पर कुंडहित थाने में केस दर्ज 11 वर्षीय नाबालिग छात्रा द्वारा प्रधानाध्यापक के विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. पीड़िता के पिता के बयान पर कुंडहित थाने में आरोपी प्रधानाध्यापक विनोद खवाड़े के विरुद्ध पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोमवार को तीन सदस्यीय फॉरेंसिक टीम विद्यालय पहुंची. विद्यालय में मौजूद प्रधानाध्यापक के कमरे की विस्तृत जांच पड़ताल की. फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने प्रधानाध्यापक के कमरे के अलावा हर उस स्थान की विस्तृत और गहन जांच की. हालांकि जांच के दौरान क्या सबूत मिले इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है. मौके पर नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, कुंडहित थाना प्रभारी प्रदीप कुमार एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे. छात्रा की हुई मेडिकल जांच, न्यायालय में बयान कलमबंद मामले में कुंडहित पुलिस ने जामताड़ा सदर अस्पताल में पीड़ित छात्रा की मेडिकल जांच करायी. वहीं न्यायालय में मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर उसका बयान कलमबद्ध कराया गया है. बयान कराने के बाद पुलिस ने पीड़ित छात्रा को परिजनों के हवाले कर दिया है. रविवार की शाम मामला दर्ज होने साथ ही पुलिस सक्रिय हो गयी. सूत्रों के अनुसार नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी प्रधानाध्यापक विनोद खवाड़े को गिरफ्तार कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें