Home झारखण्ड जामताड़ा जिले के सभी उच्च विद्यालयों में साइबर क्लब का करें गठन : डीसी

जिले के सभी उच्च विद्यालयों में साइबर क्लब का करें गठन : डीसी

0
जिले के सभी उच्च विद्यालयों में साइबर क्लब का करें गठन : डीसी

संवाददाता, जामताड़ा. समहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की मासिक समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर आईआरएडी, कॉमन सर्विस सेंटर, झारसेवा, विभिन्न प्रमाण पत्र, यूआईडीएआइ, मोबाइल टावर, नेक्स्टजेन ई-हॉस्पिटल सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की. उन्होंने जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर को क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा संचार मीनार को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया. वहीं डीसी ने झारसेवा पोर्टल पर विभिन्न प्रमाण पत्रों जाति, आवासीय, आय आदि प्रमाण पत्रों के ससमय निर्गमन की जानकारी लेते हुए कहा कि आवेदन किसी भी स्तर पर लंबित नहीं होना चाहिए. निर्धारित समयावधि में प्रमाणपत्रों को निर्गमित करें. इसके अतिरिक्त उन्होंने नेक्स्टजेन ई-अस्पताल संचालन की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जिले में अधिष्ठापित सामुदायिक पुस्तकालयों के संचालन के संदर्भ में जानकारी लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीसी ने जिले के सभी उच्च विद्यालयों में साइबर क्लब का गठन करने को कहा. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीटीओ मनोज कुमार, डीएओ संतोष कुमार घोष, नोडल अधिकारी यूआइडीएआइ राजीव कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बिरजू राम सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version