जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा ने डीएवी शिक्षण संस्था का 139वां स्थापना दिवस मनाया. 1 जून, 1886 को लाहौर में डीएवी शिक्षण ट्रस्ट की आधारशिला रखी गयी थी. वर्तमान में देश-विदेश में इसके 900 स्कूल, 75 कॉलेज और एक विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनका संचालन डीएवी प्रबंधनकर्तृ समिति, पहाड़गंज, नई दिल्ली कर रही है. निजी शिक्षण संस्था के रूप में यह भारत का सबसे बड़ा एवं उत्तम शिक्षण संस्थान है, जहां शिक्षक हर साल लाखों विद्यार्थियों को तराशने में लगे हैं. डीएवी की उपलब्धियां सर्वविदित है. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने सभी कर्मियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामना देते हुए कहा कि डीएवी संस्था वर्तमान समय में भारत की शिक्षा जरूरत को पूरी कर रही है. महात्मा हंसराज जैसे अग्रसोची एवं महान शिक्षाविद के नेतृत्व में डीएवी की स्थापना हुई थी और क्रमशः यह अनुभवी एवं कुशल प्रशासकों द्वारा पोषित, पुष्पित एवं फलित होती रही है. डीएवी के विद्यार्थी आज पूरे विश्व में महान पदों पर सुशोभित हैं. ऐसी संस्था से जुड़े होने पर स्वयं को गर्वित महसूस कर रहा हूँ. यहां कुशल एवं विषय के विशेषज्ञ शिक्षक हैं, जो निरंतर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में जुटे रहते हैं. वर्तमान अध्यक्ष डॉ पूनम सूरी के मार्गदर्शन में डीएवी संस्था चहुंमुखी विकास कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें