जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में किए जाने वाले कार्यों से संबंधित कार्य योजना की विस्तार से जानकारी ली एवं संचालित सभी योजनाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने डीसी को बताया कि इस योजना के तहत अबतक 211 आवेदन प्राप्त हुए हैं एवं 26 की स्थलीय जांच की गयी है. इस पर डीसी ने इतने कम संख्या में आवेदन पाकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की इतनी महत्वपूर्ण योजना चल रही है, कितनी शर्म की बात है कि मात्र 26 आवेदन को अग्रसारित किया जा रहा है. कहा कि उक्त योजना के तहत 285 जनजातीय बहुल गांव शामिल हैं. फिर भी इतने कम संख्या में आवेदन प्राप्त होना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने योजना के तहत प्रत्येक गांव से 4-4 लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन सहित अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें