
जामताड़ा. सदर प्रखंड के परिसर में शुक्रवार को ‘आम उत्सव सह बागवानी मेला’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ ने की. यह आयोजन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी से लाभान्वित किसानों/लाभुकों को मंच प्रदान करने को लेकर किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ अविश्वर मुर्मू, बीपीओ प्रदीप टोप्पो सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके पश्चात लाभुकों ने आम बागवानी से उनके जीवन में आये आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन को साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे इस योजना से उनकी आजीविका में स्थायित्व आया है और जीवन स्तर बेहतर हुआ है. सीओ ने कहा कि बागवानी, विशेष रूप से आम उत्पादन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम बन सकता है. उन्होंने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कम संसाधनों से भी बागवानी कर अपने परिवार की आय में वृद्धि की जा सकती है. साथ ही, स्थानीय उत्पादों को बाजार से जोड़कर एक सशक्त आजीविका तंत्र तैयार किया जा सकता है. कार्यक्रम के अंत में सीओ, बीपीओ, बीपीएम ने विभिन्न बागवानी प्रदर्शनियों एवं उत्पाद स्टॉलों का अवलोकन किया और सभी लाभुकों को प्रोत्साहित किया. मौके पर गणेश महतो, इकबाल अहमद, देवकी नंदन, मोबिन, राजीव सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है