हरित रसायन वातावरण में प्रदूषण कम करता है : डॉ पीयूष

मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में रसायनशास्त्र विभाग की ओर से ग्रीन केमिस्ट्री विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | May 14, 2025 8:53 PM
an image

मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में रसायनशास्त्र विभाग की ओर से ग्रीन केमिस्ट्री विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने की. बतौर मुख्य वक्ता जामताड़ा कॉलेज के रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ पीयूष मालपहाड़िया ने हरित रसायन का विश्लेषण किया. कहा कि यह वातावरण में प्रदूषण कम करता है. इसका प्रयोग उचित तरीके से होना चाहिए. उन्होंने हरित रसायन के बारह सिद्धांतों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. मंच संचालन करते हुए रसायन विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश रजंन ने ग्रीन केमिस्ट्री के बारे में पूरी जानकारी दी. बताया कि हरित रसायन एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसमें नये-नये रासायनिक प्रतिक्रियाएं एवं रासायनिक विधि से प्रदूषण को कम कर इसके साइडइफेक्ट को कम किया जा सकता है. उन्होंने ऑर्गेनिक फॉर्मिंग के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए इस विषय पर और अधिक शोध की आवश्यकता है. प्राचार्य ने मिथेन गैस कैटेलिस्ट आदि के बारे में जानकारी दी. बताया कि किस तरह से वातावरण में प्रदूषण को आसानी से कम कर सकते हैं. कहा कि आज के वैश्विंक युग में गर्मी से बचने के लिए कूलर, एसी लगाने के साथ हर घर में एक पौधे भी लगाना चाहिए. आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ सोमेन सरकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर प्रो बीपी गुप्ता, जयश्री, पुष्पा टोप्पो, पूनम कुमारी, डॉ किरण वर्णवाल, रामप्रकाश दास, देवकी पंजियारा, सतीश कुमार शर्मा, संजय सिंह, उपेंद्र पांडेय, रेखा कुमारी, पंचनाथ मुर्मू, निकिता कुमारी, पीयूष कुमार दास आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version