कैंसर पीड़ित के परिवार से मिलने चाकड़ी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, मदद का दिया भरोसा

परिवार की दयनीय स्थिति को देखकर मंत्री डॉ इरफान अंसारी भावुक हो उठे. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.

By MANOJ KUMAR | March 18, 2025 11:42 PM
an image

जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी जामताड़ा प्रखंड के चाकड़ी स्थित बरामसिया गांव पहुंचे. बीते दिन जवाहर हेंब्रम की पत्नी सूरजमनी टुडु (42) का कैंसर से निधन हो गया था. सूरजमनी अपने पीछे पति, तीन बेटियां और एक बेटे को छोड़ गईं. पूरे गांव में शोक का माहौल था. गांववासियों की सूचना पर मंत्री तुरंत परिवार से मिलने पहुंचे. मंत्री ने मौके पर रानीगंज के मुखिया दिनेश मुर्मू को धन्यवाद दिया, जिनके प्रयास से वह सूरजमनी टुडु के परिवार तक पहुंच सके. मुखिया लगातार मंत्री के संपर्क में थे और स्थिति की हर अपडेट उन्हें दे रहे थे. मंत्री को जैसे ही परिवार की दुर्दशा की जानकारी मिली, वह बिना देर किए तुरंत वहां पहुंच गए. परिवार की दयनीय स्थिति को देखकर मंत्री डॉ इरफान अंसारी भावुक हो उठे. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि जो बीत गया उसे नहीं बदल सकता, लेकिन आपके भविष्य को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. मंत्री ने मृतका के बच्चों की पढ़ाई और शादी का पूरा जिम्मा उठाने का भरोसा दिलाया और आर्थिक सहायता भी प्रदान की. मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री की सराहना की. मंत्री ने कहा आप लोगों ने मुझे विधायक नहीं, अपना सेवक बनाया है. मैं आपके हर दर्द में साथ खड़ा रहूंगा. कोई भी जरूरत हो, मुझसे बेझिझक संपर्क करें. मौके पर परेश हेम्ब्रम, रोबिनसन हेंब्रम, राजेश मुर्मू, अशोक मुर्मू, रवींद्र टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version