नारायणपुर. झारखंड राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में लगातार काम हो रहा है. मैंने जबसे स्वास्थ्य मंत्रालय संभाला है, तब से स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर विकास हो रहा है. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को नारायणपुर में कही. वह बाेरोटांड़ और तिलाबनी गांव के बीच उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास कर रहे थे. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि रिम्स निदेशक को हटाने का निर्णय सरकार का है. सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जो भी पदाधिकारी काम नहीं करेंगे, उन्हें व्यर्थ में लाखों रुपए देकर पद में रखने का कोई औचित्य नहीं है और जो पदाधिकारी काम करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. इस मामले में विपक्ष को मेरा साथ देना चाहिए, ताकि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त हो. विपक्ष के कुछ नेता जानबूझकर मीडिया बाजी कर रहे हैं. जामताड़ा में बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज बनेगा. मुर्गीपहाड़ी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की तैनाती होगी. जामताड़ा जिले में कॉटेज हेल्थ सेंटर की स्थापना होगी. मंत्री ने कहा जोरिया पर पुल निर्माण हो जाने से लोगों का आवागमन काफी सुगम हो जायेगा. लोगों की यह मांग वर्षों से थी. मौके पर मुखिया दिलीप बास्की, पंचायत समिति सदस्य उल्फत अंसारी, कांग्रेस नेता मो अजहरूद्दीन, बीरबल अंसारी, निशापति हांसदा, महताब अंसारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें